मोटरसाइकिल से लूट करने वाले तीन शातिर अभियुक्त मुरादनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

रिपोर्ट रोजुदीन


मोटरसाइकिल से लूट करने वाले तीन शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान अस्सलाहों सहित गिरफ्तार । अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मुरादनगर ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तीन  शातिर अभियुक्त शहजाद पुर रोड बंबा चौराहे भट्टे के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर  शातिर बदमाश जा रहे थे । रोकने पर उन लोगों ने पिस्तौल से गोली चलाई जिसमें पुलिस पार्टी बाल बाल बच गई तथा मोटरसाइकिल फिसल कर गिर जाने की वजह से तीनों शातिर पुलिस की पकड़ में आ गए।  तीनों शातिर किस्म के अपराधी है और इनके ऊपर कई धाराएं लगी हुई है । इन्हें समुचित धारा में डाल कर जेल भेजा गया है।