एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से रुपये निकालने वाले शातिर गिरोह की पाँच बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट रोजुदीन
गाज़ियाबाद।
मुरादनगर थाना प्रभारी ने  पुलिस टीम के साथ  एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के रुपए निकालने वाले  शातिर गिरोह के पांच युवकों को किया गिरफ्तार  lपुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने  बताया की मुरादनगर थाना प्रभारी ओपी सिंह पुलिस टीम के साथ  मलिक नगर चौपले के पास वांछित बदमाशों की तलाश में गश्त कर रहे थेl इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की एक शातिर गिरोह के युवक वहां घूम रहे हैंl पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पांच युवकों को पकड़ा थाने ले आईl एसपी देहात ने बताया पूछताछ में पकड़े गए शातिर युवकों ने अपना नाम फिरोज उर्फ मोनी, सादिक, शाहरुख उर्फ़ बादशाह निवासी गण नसबंदी कॉलोनी लोनी व आबिद निवासी एवन कॉलोनी ईदगाह मुरादनगर, दानिश बुधनगर लोनी बताया हैl एसपी देहात ने बताया कि पांचों युवक काफी शातिर हैं। जो एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने का कार्य कर रहे थेl उनके पास से एक लाख की नगदी ,घटना में प्रयुक्त बाइक, 52 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड दो बाईक व असलाह बरामद किया एसपी देहात ने बताया की पकडे गए पांचों युवक मुरादनगर मोदीनगर दिल्ली में लोगो के एटीएम कार्ड बदलकर घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।