ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर लूट की योजना बनाने वाले चार शातिर अभियुक्त अवैध अस्सलाहों सहित गिरफ्तार


मुरादनगर:रोजुद्दीन


थाना प्रभारी निरीक्षक मुरादनगर ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान ईस्टर्न पेरिफेरल पर बंधक बनाकर ट्रक चालकों व गाड़ियों से लूट करने की योजना  बनाते  वक्त  शातिर अभियुक्त गण        1) मेहताब पुत्र याद इलाही निवासी मेन बाजार कस्बा थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद   2) वसीम पुत्र हाजी निवासी मेन बाजार कस्बा मुरादनगर            3)  समीर पुत्र शमीम अख्तर निवासी ग्राम जलालाबाद थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद   4)    रिजवान पुत्र इकबाल निवासी मेन बाजार लोहारों वाली गली, मुरादनगर गाजियाबाद को ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे दुहाई पर समय 2:10 पर गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक गाड़ी KWID नंबर UP 13BD 1554 व torch व  सेलोटेप रोल बरामद हुए तथा अभियुक्त मेहताब के कब्जे से एक अदद चाकू, अभियुक्त वसीम के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस, अभियुक्त समीर के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस तथा रिजवान के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ । अभियुक्त गण शातिर किस्म का अपराधी हैं जो ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किए गए हैं । अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है । अभियुक्त गण एक गिरोह की तरह काम करता है और ईस्टर्न पेरिफेरल रोड पर सुनसान जगह पर खड़े ट्रकों के चालको / कार वालों को बंधक बनाकर उनके मुंह पर सेलो टेप लगाकर लूटपाट करते हैं । इसी योजना को बनाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
 थाना प्रभारी निरीक्षक मुरादनगर ओपी सिंह एवं उनकी टीम बधाई के पात्र हैं जिन्होंने एक गिरोह को पकड़कर आम लोगों को राहत पहुंचाई है।