ग्रेटर नोएडा ।आरिफ खान किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह से मिला संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान ने कहा की जेपी और यमुना प्राधिकरण के बीच चल रही आर्बिट्रेशन की सुनवाई के लिए किसान एकता संघ भी अपना पक्ष रखेगा इसी संबंध में किसानों की तरफ से एडवोकेट होशियार सिंह नागर किसान एकता संघ की तरफ से आर्बिट्रेशन में किसानो का पक्ष रखने के लिए मौजूद रहेंगे इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा की आर्बिट्रेशन की सुनवाई के बाद सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने किसान एकता संघ के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को एक बैठक बुलाई है जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा होगी इस मौके पर देशराज नागर, रमेश कसाना ,मोहनपाल बीडीसी, राकेश नागर ,मनीष भाटी, बृजेश नवादा ,दुर्गेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे
*यमुना प्राधिकरण के सीईओ से मिला किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल ।