विनोद कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र


रिपोर्टर रोजुदीन।   मुरादनगर                                                     परशुराम सेवा दल के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने कावड़ियों के लिए लगने वाले सेवा शिविरों को निशुल्क बिजली दिए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है । शर्मा जी का कहना है कि विश्राम तथा जलपान हेतु सामाजिक संगठन विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर लगाते हैं जिसका भारी भरकम शुल्क लिया जाता है । जबकि यह शिविर आम जनता के सहयोग से आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने सामाजिक संगठनों द्वारा जो कैंप भोले के भक्तों की सेवा हेतु लगाए जाते हैं उन्हें निशुल्क विद्युत आपूर्ति किए जाने की प्रार्थना मुख्यमंत्री से की है । इसके साथ ही हरिद्वार से नहर पटरी होते हुए मुरादनगर पाइप लाइन से टीला मोड़ तक जगह-जगह लाइट की व्यवस्था करने की गुजारिश की है जिससे कांवरियों को रात्रि में जंगली जानवर और जीव जंतुओं के हमले से बचाया जा सके।