समाजवादी पार्टी के नेता परवेज़ चौधरी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।


समाजवादी पार्टी के नेता परवेज़ चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कांवड मैं बिजली फ़्री करने के लिए लिखा पत्र।मंदिर मस्जिद गुरूद्वारा व चर्च मे बिजली फ्री मे देने की व्यवस्था काफी समय सै लागू है एसे ही हमारे पश्चिम उत्तर प्रदेश मे 15 दिन की काँवड़ यात्रा मे भी हर साल बिजली की जरूरत पड़ती है जिसमे काँवड़ सेवा समिति वाले लोगो को बहुत सारी परमीशन व बिजली कनैक्शन तथा अनापत्ती प्रमाण पत्र लेने होते हैं मेरी आपसे गुजारिश है कि यह कावड़ मेला एक बहुत बड़ा आयोजन होता है जिसमें सरकार व स्वयं सेवी संस्थाएं बहुत उदारता से धन व मन लगाती हैं तथा करोड़ो रूपये सरकार व जनता खर्च करती है एसे मे मात्र 15 दिनो के लिये बिजली के लिये लोगो को कनैक्शन लेने मे बहुत धक्के खाने पड़ते हैं मेरी सरकार से मांग है कि बिजली पूरी तरह से फ्री करके कनैक्शन लेने की औपचारिकता खत्म करके बिजली दी जाए इससे प्रदेश सरकार के राजस्व पर कोई बहुत ज्यादा फर्क नही पड़ने वाला इसलिए मांग पर विशेष ध्यान देकर अतिशीघ्र ऐक्शन लिया जाए