रिपोर्ट यूसुफ़ खान जिलाधिकारी ने प्रेसवार्ता में बताया जिला सहारनपुर प्रशासन कांवरियों की सेवा में तत्पर है।कावड़ियों के लिए चिकित्सा, ठहरने के लिए कैंप खाने-पीने का सभी बंदोबस्त क्या हुआ है।कोई भी कावड़ यात्रा के दौरान समस्या होने पर कावड़ यात्री अपनी समस्या सुविधा प्वाइंट पर जाकर वहां संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कराये।कावड़ यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई परेशानी ना हो सहारनपुर क्षेत्र में जगह-जगह सुविधा प्वाइंट बनाए हुए हैं।