सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था के सदस्यों ने सोंपा ज्ञापन।


ग्रेटर नोएडा नमस्ते आवाम                                           सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ( भारत ) के सदस्यों ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट श्री आनंद श्रीनेत को माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में संस्था द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने की मांग की गयी है जिससे समय रहते जनसंख्या विस्फोट को रोका जा सके । ज्ञापन सौपने के दौरान संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि जिस तेजी से देश में बेरोज़गारी एवं भुखमरी बढ़ रही है तथा खादान्न एवं पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है उसका एकमात्र कारण जनसंख्या वृद्धि है अगर समय रहते इस पर नियंत्रण नही किया गया तो 2030 तक भारत जनसंख्या के मामले में चीन को पछाड़कर प्रथम स्थान पर होगा और देश में चारों तरफ़ सिर्फ भुखमरी , बेरोज़गारी और लूटपाट का ही माहौल होगा । अत: संस्था द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी से मांग की गयी है कि जनसंख्या वृद्धि के मामले की गम्भीरता को देखते हुए जल्द से जल्द " हम दो हमारे दो " के आधार पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाये । ज्ञापन के दौरान देवेंद्र चन्दीला , ओमदत्त शर्मा , पिंकी त्रिपाठी ,जहीर सैफ़ी , अकरम खान और राजेश गौतम आदि सदस्य उपस्थित रहे ।