ग्रेटर नोएडा नमस्ते आवाम। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा वन में सप्लाई के पानी में आ रहे हैं कीड़े सेक्टर के निवासियों को पानी पीने नहाने और खाना बनाने के लिए सेक्टर वाशी परेशान यह समस्याएं समय-समय पर कभी गंदा पानी कीड़ों के साथ साथ समस्याओं का अंबार लगा हुआ है कई बार शिकायत के बावजूद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई है। जिसके कारण सेक्टर वासियों ने काफ़ी ग़ुस्सा है।
पानी मैं कीड़ों के साथ साथ अन्य परेशानीयों से जूझते सेक्टर वासी।