◾ देश कि काबिल सख्शियतो को मिलेगा लेजेंडरी अवार्ड ,
न्यू दिल्ली आर्ट डेविल कल्चरल सोसाइटी कि और से लेजेंडरी अवार्ड 2019 सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है,
जिसमे देश कि काबिल सख्शियतो को लेजेंडरी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । ये वो लोग है जो अपने कार्य से समय समय पर सामाजिक और आर्थिक रुप से समाज की सेवा करते रहें हैं , फिर चाहे वो हमारे कलाकार हो या मॉडल हो या फिर सामाजिक कार्यकर्ता हो ।
इन सब लोगो का समाज को ससक्त बनाने मे एक मह्त्वपुर्ण योगदान रहा है ।
देश के अलग अलग राजियो से भी काफी संख्या मे कलाकारो को सम्मानित किया जाएगा ।
प्रोग्राम का आयोजन न्यू दिल्ली इन्डिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर , मे होगा ।
प्रोग्राम में मुखिय अतिथि के रूप में अनका वर्मा, चेयरपर्सन ओलिलिया वर्ल्ड, अंकुर कपूर, डायरेक्टर्स कुरुश ऑटोमोटिव प्राईवेट लिमिटेड , कुलामानी बिस्वाल फाइनेंशियल विजर्ड एण्ड फॉर्मर डिफेकटोर (फाइनेंश) एन,टी,पी,सी, बिप्लब एम रहमान मशहुर कलाकार , रिषब अग्रवाल डायरेक्टर साईन हुंडई , मनीष आजाद रेडीयो जोकि एफ.एम रैन्बोव, आदि अतिथिगण कलाकारों को सम्मानित करेंगे ।
इसके अलावा सहायक मोहसिन खान, शाहीन हुस्सैन, पियुष शर्मा , मोहम्मद हिदायत शेख प्रोफेशनल एंकर,अनिल अरोरा मीडिया पार्टनर, आदि उपस्तिथ रहेंगे।