नीमा बैनर तले,अपना मुरादनगर एकता का पैगाम देते हुए....

यूसुफ़ खान


नेशनल मेडिकल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन( नीमा) मुरादनगर 
(नीमा )डॉक्टरों ने देवी अहिल्याबाई होलकर कांवड़ सेवा समिति बस स्टैंड मुरादनगर के तत्वाधान में आयोजित विशाल भंडारे पर शिव भक्तों के हेतु नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर में नगर के हिंदू एवं मुसलमान डॉक्टर बराबर एक दूसरे का सहयोग करते हुए शिव भक्तों की चिकित्सा सेवा में तल्लीन है।
नीमा के डॉक्टरों के इस सेवा भाव को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों ने नीमा के बैनर तले एक बैठक की।लोगों ने कहा की
 जिस तरह से नीमा के डॉक्टर बराबर हिंदू मुस्लिम के त्योहारों पर अपनी सेवा देकर अनेकता में एकता को दर्शाते हुए अपने शहर का नाम रोशन कर रहे हैं ,तो  सभी प्रबुद्ध लोगों ने एक ही स्वर में कहा कि हमें भी चाहिए कि नीमा द्वारा किए गए कार्यों की हौसला अफजाई करें।
पूर्व  राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ,श्री अजीत पाल जी ने कहा कि मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि हमारे चलाए हुए भंडारे में नीमा के डॉक्टर अपनी सेवा दे रहे हैं और ज्यादातर मुस्लिम डॉक्टर भोलों की सेवा करते हुए संसार को अनेकता में एकता का   पाठ पढ़ा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर श्रीपाल,  पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस एवं पीसीसी सदस्य ने कहा -नीमा द्वारा शिविर देवी अहिल्या बाई होलकर कांवड़ सेवा में,  जो निशुल्क चिकित्सा की जा रही है वह अपने आप में एक सराहनीय  कार्य है । उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि पूरे तसल्ली पूर्वक शांत भाव से भोलों की चिकित्सा की जा रही है  और कहा कि मैं मानता हूं कि हमारे शहर मुरादनगर के मुस्लिम एवं हिंदू डॉ ने एकता की मिसाल कायम की है और मैं चाहूंगा कि भविष्य में भी इसी तरह से बराबर एक दूसरे के त्योहारों में अपनी अपनी सेवाएं निर्बाध रूप से देकर अपने देश एवं शहर का नाम रोशन करें।
श्री रविंद्र कुमार (दीपक फोटो स्टूडियो)  डिफेंस कॉलोनी ने कहा -कि नीमा ने जो भोलों की सेवा की है ,हकीकत में उसे भुलाया नहीं जा सकता।
श्री लाला खिमावती वालों ने कहा- की नीमा हिंदू मुस्लिम एकता की पहचान है।
पत्रकार एम ए मलिक( आप अभी तक एवं वर्तमान सत्ता )ने कहा कि मैं देख रहा हूं 2 साल से नीमा मुरादनगर बराबर हिंदू मुस्लिमों में अपनी  सेवाएं जारी रखे हुए है और सामाजिक कार्य कर रहे हैं।
श्री सुदर्शन प्रसाद जी और रीता प्रसाद जी ने कहा- कि नीमा मुरादनगर द्वारा किए गए कार्य सराहनीय है जो हिंदू और मुस्लिमों के दिलों को जोड़ने का कार्य कर रही है।
नगर अध्यक्ष नीमा डॉक्टर तोमर ने कहा -कि नीमा का मकसद ही नर सेवा नारायण सेवा है।
नगर महासचिव नीमा, डॉ फहीम सेफी ने कहा -कि जिस तरीके से समाज का और सभी संस्थाओं का हमें भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है तो हम चाहेंगे कि इस तरह से  अपने समाज हित,मानव हित एवं देशहित कार्यों को बराबर चलाते रहेंगे और जो हिंदू और मुस्लिमों के बीच की दूरी है उसे बराबर पाटते रहेंगे ।यह हमारी  कोशिश बराबर जारी रहेगी।