कांवड़ यात्रा मैं इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में आया नीमा एसोसिएशन मुरादनगर ।


रिपोर्ट रोजुदीन


कांवड़ यात्रा मैं  इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में आया नीमा एसोसिएशन मुरादनगर ।
देवी अहिल्याबाई होलकर  कावड़ सेवा संघ बस स्टैंड मुरादनगर के तत्वाधान में नीमा एसोसिएशन मुरादनगर ने लगाया अपना निशुल्क चिकित्सा कैंप ।निशुल्क कैंप में हिंदू एवं मुस्लिम दोनों डॉ, बराबर शिव भक्तों की सेवा में लगे हुए हैं।हिंदू डॉक्टर्स के साथ-साथ ज्यादातर मुस्लिम डाक्टरों ने कांवरियों की सेवा करने का संभाला मोर्चा.।रात में भी नीमा के डॉक्टर बराबर शिविरों में घूम घूम कर, शिव भक्तों का स्वास्थ्य जान रहे हैं.।डॉक्टर ,दो 2 घंटे बराबर अपनी अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं.मुस्लिम डॉक्टरों की सेवा को देखते हुए शिवभक्त हुए प्रसन्न।देवी अहिल्याबाई होलकर कांवड़ सेवा संघ ने नीमा एसोसिएशन मुरादनगर की सेवा- भाव की प्रशंसा की।नर सेवा ही नारायण सेवा ! 
इस बात को सिद्ध करते हुए 
नीमा एसोसिएशन मुरादनगर के अध्यक्ष डॉक्टर तोमर एवं महासचिव डॉ फहीम सैफी बराबर अपनी ब्रिगेड को शिव भक्तों की सेवा में लेकर अलर्ट।
शिव भक्तों की सेवा में
डॉ राजपाल तोमर, डॉ फहीम सैफी, डॉ राशिद, डॉ रफीक, डॉ मुशर्रफ़, डॉ नौशाद, डॉ खालिद, डॉ सुनील आदि