रिपोर्ट रोजुदीन काफी दिन से गाजियाबाद मुरादनगर बागपत मार्ग पर रोडवेज बस की मांग की जा रही थी लेकिन किसी ना किसी कारण से अब तक संचालन नहीं हो पाया लेकिन अब क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन करने का मन बना लिया जब जनता के आक्रोश की बात अधिकारी और प्रशासन तक पहुंची तो अधिकारी ने क्षेत्र की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आज उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसों को कौशांबी से गाजियाबाद मुरादनगर रावली चांदीनगर बागपत बसों का संचालन शुरू करा दिए जनहित कार्य के लिए मुरादनगर ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस आंदोलन की धार देने के लिए अपनी रूपरेखा तैयार कर ली थी सोमवार के दिन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क के पास में हजारों की संख्या में रावली रोड के छात्र-छात्राओं किसान मजदूर आदि ने धरना देने की पूर्ण तैयारी कर ली इस बात की सूचना एलआईयू और स्थानीय प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग के कानों में जाते ही उन्होंने तुरंत बस का संचालन गाजियाबाद मुरादनगर चांदनगर रावली बागपत मार्ग पर करवा दिया बस की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव ने रावली गांव में पंडित मोनू शर्मा के मंत्रोच्चारण करते हुए नारियल तोड़कर व रिबन काट कर किया और छात्राओं वे माताओं बहनों के लिए सुरक्षित व सम्मानित सफर की शुरुआत की जिला पंचायत सदस्य विकास यादव ने सभी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों सामाजिक कार्यकर्ताओं व सभी पार्टी के नेताओं का धन्यवाद किया जिन्होंने आंदोलन को मजबूत करने के लिए सहयोग करने के साथ-साथ अपने क्षेत्र के जनहित कार्य के लिए उन्हें मजबूत किया इस अवसर पर कांति त्यागी सत्येंद्र चौधरी मास्टर रामकिशन जगदीश अमित मास्टर जी महावीर सरपंच कल्लू त्यागी जी कुलदीप त्यागी भोलू यादव देशराज यादव सूरजपाल सुरेश दरोगा जी करतार सिंह रंजन बुद्ध प्रकाश मास्टर जी जगदीश विकास त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे
काफ़ी दिन से ग़ाज़ियाबाद मुरादनगर बागपत मार्ग पर रोडवेज बस की माँग।