गाजियाबाद के डासना कस्बा में स्थित बड़े तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर चैयरमेन पति हाजी आरिफ ने शासन एक पत्र लिखकर अवगत कराया


ग़ाज़ियाबाद रिपोर्टर तरीकत चौधरी                              गाजियाबाद के डासना कस्बा में स्थित बड़े तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर चैयरमेन पति हाजी आरिफ ने शासन एक पत्र लिखकर अवगत कराया था जिसको लेकर जिला प्रशासन की टीम तालाब का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे और जाँच पड़ताल कर जल्दी सौंदर्यीकरण का उद्घाटन कर दिया अरसे से मांग उठ रही थी मगर बेरिकेडिंग ना होने के चलते तालाब में विगत वर्षों में बच्चों के डूबने से मौत के मामले भी सामने आये थे जिसको लेकर नगर पंचायत का बार बार जिला प्रशासन एवं शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था कि तालाब की बेरिकेडिंग कराकर उसका सौंदर्यीकरण करा दिया जाए जिससे कि हादसा ना होने पाए इस दौरान प्रदेश सरकार के सयुंक्त उर्जा मंत्रालय से आए अनिरुद्ध सिंह, सीडीओ रमेश रंजन, राजापुर ब्लॉक अधिकारी के कर कमलों से तालाब का उद्घाटन किया गया इस दौरान डासना अधिशासी अधिकारी मनोज मिश्र और चेयरमैन पति हाजी आरिफ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के सभी तालाबों सौंदर्यीकरण को लेकर सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्रियों को एक पत्र जारी किया गया था जिससे पानी के जलस्तर कम होने के चलते आने वाले समय में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जिसके चलते तालाबों पर अवैध कब्जे को खाली कराने की बात भी की गयी थी साथ ही सौंदर्यीकरण को लेकर भी सभी को निर्देश दिए गए थे जिससे बरसात का पानी तालाबों में रूक जाए क्योंकि आने वाले समय में पानी के जलस्तर कम होने की पूरी गुंजाइश दिखाई दे रही है इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक अच्छा और सराहनीय कार्य किया गया है इसी के चलते कुछ समय पूर्व जिला प्रशासन एवं शासन को एक पत्र लिखकर तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर लिखा गया था प्रदेश सरकार ने इस पत्र का संज्ञान लेकर जिला प्रशासन की टीम को मोके पर भेजकर तालाब के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन करा दिया और जल्द ही तालाब का सौंदर्यीकरण कर दिया जाएगा इस मोके पर अनिरुद्ध सिंह, सीडीओ रमेश रंजन, हाजी आरिफ चेयरमैन हजजन हंशार, अधिशासी अधिकारी मनोज मिश्र, मति उर रहमान, सुरेंद्र कुमार, नौशाद, रासिद, सऊद, कदीर, हकीकत, हसरत, आसिफ, पंडित जी, गुलवीर, हाजी फरियाद, रिजवान, आदि लोग मोजूद रहे