मोदीनगर: सुदर्शन प्रसाद
भारतीय जनता पार्टी जिला सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ के नितिन त्यागी ने प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा जल संचयन के लिए नगर पंचायत निवारी में 30 पौधे लगाए। आज विश्व में सभी जगह जल का लेवल काफी नीचे चला गया है और इसकी कमी हर देश में महसूस होने लगी है । भारत में भी हर राज्य में जल की समस्या उत्पन्न हो गई है इसका मुख्य कारण है पेड़-पौधे काटकर शहरीकरण की दिशा में चलना। जिससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ने लगा है । जिसकी वजह से सूखा की समस्या भी उत्पन्न हो गई है । पानी का लेवल काफी नीचे चला गया है और समय रहते पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति का संतुलन ठीक नहीं किया गया तो आने वाले दशकों में पानी के लाले पड़ने वाले हैं । इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संचयन मंत्रालय की व्यवस्था की है । इसके द्वारा पूरे भारतवर्ष में पेड़ पौधे लगाने पर काफी जोर दिया जा रहा है । इन सब स्थितियों को देखते हुए नितिन त्यागी ने अपने क्षेत्र को हरा-भरा करने की दिशा में आज 30 पर लगाए हैं । इस दौरान भूरे,हर्षदीप, विक्की आदि काफी लोग मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी ज़िला संयोजक नितिन त्यागी ने लगाए पोधे।