बम डिस्पोज़ल टीम कर रही है कांवड कैम्पो की जाँच

रिपोर्ट रोजुदीन 


श्री शिव सेवा काँवड़ संघ पाइपलाइन रोड मुरादनगर में भोलो की सेवा हेतु लगाये गए केम्प में बम डिस्पोजल टीम  लालभादी बी डी एस , सबइंस्पेक्टर, बिजेन्द्र सिंह पचेरा ने हीरो डोगी के साथ सेवा केम्प में बमों की जांच की। जांच में सेवा केम्प संचालक पं विनोद मिश्रा , बॉबी पंडित , हरकेश त्यागी , गोपाल अग्रवाल, प्रमोद कौशिक , राकेश शर्मा, ने सहयोग किया । संचालको ने बताया कि हमारा ये सेवा केम्प भोलो की सेवा हेतु दिनांक 17-07-2019 से चल रहा है जिसमें रात दिन भोलो की सेवा में चाय नाशता, भोजन,  विश्राम, दवाई आदि की व्यवस्था केम्प में उपलब्ध करायी जा रही है। एक सप्ताह होने को जा रहा है अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाइपलाइन रोड पर कोई सूद नहीं ली गयी है। जख्मी तथा बीमार भोलो को प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा दवाई व पट्टी करायी जा रही है। सब इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह पचेरा ने बताया कि हमारी टीम हीरो डोगी के साथ निवाड़ी, गंगनहर पटरी व पाइपलाइन रोड पर लगे केम्पों की जांच कर रही हैं। यह टीम CM की सुरक्षा में रहती है।हम जिलाधिकारी के निर्देश पर गहनता से केम्पों की जांच कर रहें हैं। पिछले एक सप्ताह से गंगनहर की पटरी , डिंडोली, शहजादपुर से होते हुए पाइपलाइन रोड पर राजस्थान , हरियाणा के कावड़िए हज़ारों की संख्या में गुजर रहे हैं। डिंडोली , शहजादपुर से लेकर पाइपलाइन रोड तक रात्रि में रोड पर कोई प्रकाश व्यवस्था नहीं।