मस्जिदों व छतों की ड्रोन से होगी निगहबानी

साहिबाबाद,  (वेबवार्ता)। ट्रांस हिडन में रमजान के मौके पर भीड़ जुटाकर नमाज पढ़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ड्रोन कैमरे से मस्जिद, ईदगाह, मदरसा और छतों की निगहबानी करेगी। पुलिस इमाम, मौलवी और संभ्रांत लोगों के साथ शांति समिति की बैठकें कर रमजान में लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है।


 


पसौंडा व शहीद नगर में मिल चुके हैं जमाती : ट्रांस हिडन के पसौंडा और शहीद नगर क्षेत्र से जमाती मिल चुके हैं। उनमें नेपाल व इंडोनेशिया के नागरिक भी शामिल हैं। कई जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसी स्थिति में पसौंडा को हॉट स्पॉट बना दिया गया है। हॉटस्पॉट के अंदर भी आतंरिक कार्डन बनाया गया है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।


 


छतों पर नमाज पढ़ने वाले भी मिले हैं : शहीद नगर में छत पर भीड़ जुटाकर नमाज पढ़ने का मामला भी आ चुका है। साहिबाबाद थाना पुलिस ने ड्रोन कैमरे से ली गई फोटो व वीडियो से ऐसे लोगों को चिह्नित कर रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है। इन सब परिस्थितियों को भाँपते हुए पुलिस ने रमजान के पहले ही विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत क्षेत्र के इमाम, मौलवी और संभ्रांत लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की जा रही है। इन लोगों से क्षेत्र में घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करते हुए नमाज पढ़ने के लिए अवाम से अपील करने को कहा जा रहा है। यह लोग ऐसा कर भी रहे हैं। वहीं, सुरक्षा-व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है।


 


रखी जाएगी नजर : रमजान के दौरान पुलिस क्षेत्र में ड्रोन कैमरा से नजर रखेगा। खासकर मस्जिद, ईदगाह, मदरसा व छतों के ऊपर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। ड्रोन से वीडियो व फोटो खींची जाएगी। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को इससे चिह्नित किया जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


 


शांति समिति की बैठक हुई : बृहस्पतिवार को पसौंडा, तुलसी निकेतन व खोड़ा में शांति समिति की बैठक हुई। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। रमजान में घरों में ही रहकर नमाज पढ़ने की अपील की। अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और न ही फैलाने की अपील की।