15 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


रिपोर्ट रोजुदीन

सुधीर कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के आदेशानुसार नीरज कुमार जादौन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं प्रभात  कुमार क्षेत्राधिकारी सदर गाजियाबाद के निर्देशन में नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान नार्कोज  के अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दिनांक 28.8.19 समय करीब रात्रि के 12:30 बजे ईस्टर्न पेरीफेरल पर  मेरठ कट के पास चेकिंग के दौरान बस नंबर GJ06Z-3 698 डीलक्स बस की बॉडी में नीचे तहखाना बनाकर छुपाकर हरियाणा से गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की 187 पेटी (1661 लीटर) एवं बियर की 15 पेटी (180 लीटर) कीमत करीब 15 लाख 6 हजार रुपए बरामद की गई है । तस्करी करने वाले दो अभियुक्त 1) जवान सिंह पुत्र भवानी सिंह  निवासी ग्राम अदवास थाना सराडा जिला उदयपुर राजस्थान     2)  लक्ष्मण सिंह पुत्र भारत सिंह निवासी ग्राम -घटाऊ थाना देवड़ा जिला डूंगरपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है । जिसके संबंध में थाना मुरादनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 768/019 धारा  60/61/72 आबकारी अधिकृत पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।अभियुक्त से पूछताछ करने पर पता चला कि इसी बस में नीचे  तहखाना बनवा रखा है उसमें हरियाणा से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब एवं बियर को सस्ते दाम पर खरीद कर ले जाते हैं तथा मांग के अनुसार अपने ग्राहकों को यूपी के आगरा, राजस्थान, गुजरात में बिक्री कर व्यापार कर रहे हैं । दोनों यह गाड़ी ले जाकर आगरा के बाहर अपने साथी राजवीर को दे देते हैं।राजवीर  ग्राहकों को बिक्री करता है । मुरादनगर पुलिस द्वारा इस तरह के शराब माफिया को पकड़ने की वजह से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है और इन सबके लिए मुरादनगर पुलिस बधाई के पात्र हैं।